Site icon rajkhabar24.com

REET Syllabus 2025 : Download Now

REET Syllabus 2025 : रीट सिलेबस जारी, अभी देखें :-

Reet syllabus 2025 : किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है – उस परीक्षा का सिलेबस। बिना सिलेबस किसी परीक्षा की तैयारी करना एक पतवार विहीन नौका पर बैठकर सवारी करने जैसा होता है । जिसका न कोई उद्देश्य और न ही कोई दिशा होती है। ठीक उसी प्रकार किसी पेपर के लिए पाठ्यक्रम ( सिलेबस) के बिना अंधेरे में तीर चलाने जैसी बात होती है। इसलिए किसी भी पेपर की तैयारी के लिए सिलेबस सबसे महत्वपूर्ण चीज है।

Reet syllabus 2025 : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान , अजमेर (RBSE) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 के लिए लेवल-1 और लेवल -2 का  सिलेबस ( reet syllabus 2025 ) जारी कर दिया है। यह सिलेबस प्राथमिक (कक्षा- 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा – 6 से 8) स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अगर आप REET 2025 में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी तैयारी को सुदृढ़ बनाएं।

Reet syllabus 2025

 

Reet syllabus 2025 : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। इस प्रकार कुल 150 अंकों का पेपर होता है। रीट परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के लिए150 अंकों में से 90 अंक (60%) हासिल करने होते हैं वहीं अन्य श्रेणियों के लिए 5 प्रतिशत अंकों की छूट का प्रावधान है। यानि अन्य श्रेणियों के लिए रीट परीक्षा पास करने के लिए 82.5 अंक (55%) की जरूरत होती है।

 Reet Syllabus 2025 : रीट लेवल -1 परीक्षा पैटर्न :

Reet syllabus 2025 : नोट :- रीट परीक्षा में भाषा प्रथम और भाषा द्वितीय के रूप में प्रत्येक के लिए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत , उर्दू, पंजाबी, सिंधी एवं गुजराती में से किसी एक  भाषा का चयन करना होता है।

 

REET Syllabus 2025 :

खंड (1) : बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ :-

 Reet Syllabus 2025 : खंड (2) भाषा प्रथम – हिंदी :

(हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत , उर्दू, पंजाबी, सिंधी एवं गुजराती में कोई एक )

Reet Syllabus 2025 : Hindi

: एक अपठित गद्यांश में से निम्नलिखित व्याकरण संबंधी प्रश्न :

: एक अपठित गद्यांश में से निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रश्न:

: वाक्य रचना,  वाक्य के अंग, वाक्य के प्रकार ,पदबंध, मुहावरे और लोकोक्तियां विराम चिह्न ।

Reet Syllabus 2025 : खण्ड ( 3 ) : English :

( हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत , उर्दू, पंजाबी, सिंधी एवं गुजराती में से कोई एक )

(Reet Syllabus 2025 : English Language 2 )

Note :- reet syllabus 2025 में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत , उर्दू, पंजाबी, सिंधी एवं गुजराती में से किसी एक भाषा को भाषा प्रथम के रूप में तथा इन्हीं भाषाओं में से किसी एक भाषा की भाषा द्वितीय के रूप में चुनना होता है लेकिन हम यह सभी भाषाओं का सिलेबस नहीं लिख रहे । अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://reet2024.co.in विजिट करें ।

Reet syllabus 2025 : खंड ( 4 ) : गणित :- कुल प्रश्न 30 , कुल अंक : 30

Reet syllabus 2025 : खण्ड – ( 5 ) : पर्यावरण अध्ययन : –

Reet Syllabus 2025 : रीट परीक्षा पैटर्न : लेवल – 2 :

Reet syllabus 2025 : रीट परीक्षा के लिए लेवल 2 में भी कुल 150 प्रश्न 150 अंक के पूंछे जाते है । प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है । जिसमें 30 प्रश्न बाल विकास एवं शिक्षण विधियों के, 30 प्रश्न भाषा प्रथम के ओर 30 प्रश्न भाषा द्वितीय के हल करने होते है । शेष 60 प्रश्न अपनी चुनी हुई विषय के करने होते है । जो व्यक्ति कक्षा 6 से 8 तक सामाजिक अध्ययन का शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें सामाजिक विज्ञान के 60 प्रश्न हल करने होते हैं और जो गणित और विज्ञान का शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें विज्ञान और गणित के 60 प्रश्न हल करने रहते हैं।

Reet syllabus 2025 : Level -2

 

Reet Syllabus 2025 : खण्ड ( 1 ) : बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ :

 

Reet Syllabus 2025 : खण्ड ( 2 ) : भाषा प्रथम : हिंदी :

( हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत , उर्दू, पंजाबी, सिंधी एवं गुजराती में से कोई एक )

(Reet Syllabus 2025 : हिंदी , भाषा प्रथम )

एक अपठित गद्यांश में से निम्नलिखित व्याकरण संबंधी प्रश्न : 

: एक अपठित गद्यांश में से निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रश्न:

: वाक्य रचना,  वाक्य के अंग, वाक्य के प्रकार ,पदबंध, मुहावरे और लोकोक्तियां विराम चिह्न ।

Reet Syllabus 2025 : खण्ड ( 3 ) : भाषा द्वितीय : English :

( हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत , उर्दू, पंजाबी, सिंधी एवं गुजराती में से कोई एक )

( Reet Syllabus 2025 : English language 2 )

Note :- reet syllabus 2025 में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत , उर्दू, पंजाबी, सिंधी एवं गुजराती में से किसी एक भाषा को भाषा प्रथम के रूप में तथा इन्हीं भाषाओं में से किसी एक भाषा की भाषा द्वितीय के रूप में चुनना होता है लेकिन हम यह सभी भाषाओं का सिलेबस नहीं लिख रहे । अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल http://rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट विजिट करें ।

Reet Syllabus 2025 : खण्ड ( 4 ): गणित और विज्ञान :-

 Reet syllabus 2025 : गणित :-

Reet syllabus 2025 : विज्ञान :

Reet Syllabus 2025 : खण्ड (4 b ) : सामाजिक अध्ययन :

 

यह भी पढ़ें:-

RPSC Second Grade Teacher Vacancy 2024

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी Reet Notification 2024

Exit mobile version