Reet Correction Date 2025 : रीट फॉर्म त्रुटि संशोधन ;
Reet correction Date 2025 : REET भर्ती परीक्षा 2024 हेतु जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन की अंतिम दिनांक 15.01.2025 तक चालान जनरेट कर परीक्षा शुल्क जमा करा दिया है एवं आवेदन पत्र नहीं भरा अथवा आवेदन पत्र सबमिट कर प्रिन्ट नहीं लिया है तो ऐसे अभ्यर्थियों को दिनांक 17.01.2025 से दिनांक 19.01.2025 रात्रि 12:00 बजे तक आवेदन पत्र भरने अथवा सबमिट कर प्रिन्ट लेने का अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है ।
साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जिन्होनें परीक्षा केन्द्र प्राथमिकता में उन 9 जिलों को अंकित कर दिया है जिन्हें राज्य सरकार ने निरस्त कर दिया है वे केवल अपने परीक्षा केन्द्र की प्राथमिकता में निशुल्क संशोधन दिनांक 17. 01.2025 से दिनाक 19.01.2025 तक कर सकते है। इसके लिए रीट की ऑफिशियल वेबसाइट दी जा रही है –
Reet correction Date 2025 :-
Reet correction Date 2025 : ऐसे अभ्यर्थियों को जिन्होने आवेदन पत्र भरने में त्रुटि की है अथवा त्रुटि रह गई है उन्हे भी सशोधन का अतिम अवसर दिनांक 17.01.2025 रो दिनांक 19.01.2025 रात्रि 12.00 बजे तक संशोधन शुल्क रूपये 200/- का चालान बनाकर जमा कराना होगा। चालान वेरिफाई होने के पश्चात सशोधन शुल्क का चालान नम्बर, आवेदन पत्र / रजिस्ट्रेशन कमांक, माता का नाम, जन्म दिनांक आदि भरने पर एवं ओटीपी वेरिफाई करने पर आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा।
आप अपने नाम , पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, मोबाईल नम्बर, परीक्षा का लेवल एवं परीक्षा केन्द्र का प्राथमिकता क्रम में कोई सशोधन नहीं कर पायेगें। इसके अतिरिक्त आप अन्य प्रविष्टियों में संशोधन कर सकते है। संशोधन दिनाक 17.01.2025 से दिनाक 19.01.2025 रात्रि 12.00 बजे तक ही किया जा सकेगा ।
अतः जो भी विद्यार्थी अपने फॉर्म में संशोधन करना चाहते हैं,जिनसे रीट फॉर्म भरते समय किसी भूलबस गलती रह गई थी, वे अब उक्त दिनांकों के बीच में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। ये अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है, इसके बाद संशोधन हेतु किसी भी प्रकार का कोई भी अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- RPSC Second Grade Teacher Vacancy 2024